सतगुरु कबीर महाराज की शोभायात्रा बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाई गई।
जालन्धर(NIN NEWS):सत्य गुरु कबीर जी महाराज जी के पावन प्रकट उत्सव के संबंध में आज सतगुरु कबीर मुख्य मंदिर भार्गव कैंप की तरफ से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया।इस दौरान शहर के अलग-अलग सतगुरु कबीर मंदिरों की कमेटियों के पदाधिकारियों व संगत के अलावा गोरक्षा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन और अकाली नेता कीमती भगत भाजपा नेता महेंद्र भगत व कई बड़े नेताओं ने भी भाग लेकर सतगुरु कबीर जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।
शोभा यात्रा शाम 5:00 बजे के करीब सतगुरु कबीर मुख्य मंदिर भार्गव कैंप से प्रारंभ हुई। इस दौरान भारी संख्या में जुटे भक्त जनों ने जय कबीर संत कबीर के नारे लगाए ।इस दौरान सारा माहौल सतगुरु कबीर साहेब की भक्ति में लीन हो गया।इस अवसर पर वार्ड नंबर 34 से विकी भगत अपने साथियों समेत कबीर जी के चरणों में प्रस्तुत हुए। इस अवसर पर कीमती भगत, दीपाक गाबा हर्ष गाबा,बंटी भगत,रवि कुमार,मंगल भगत, अजय भगत और अन्य साथी मौजूद थे ।