Uncategorizedअंतरराष्ट्रीयई-पेपरमनोरंजनराजनीतिराष्ट्रीयलाइफस्टाइल

प्रेस एसोसिएशन ऑफ स्टेट द्वारा स्पोर्ट्स मीट का सफल आयोजन।

  • विधायक श्री सुशील रिंकू ने किया उद्घाटन और विधायक परगट सिंह ने विजेताओं किया पुरस्कृत
जालंधर। पत्रकारों की सबसे पुरानी संस्था प्रेस एसोसिएशन ऑफ स्टेट की तरफ से जरूरतमंद बच्चों की सहायता के लिए रविवार को स्पोर्ट्स मीट का आयोजन इनोसेंट हार्ट स्कूल, लोहारां, नकोदर रोड में किया गया। इस स्पोर्ट्स मीट को करवाने के लिए इनोसेंट हार्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने अपना विशेष योगदान दिया। इस स्पोर्ट्स कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के पंजाब प्रधान श्री जगजीत सिंह डोगरा, महासचिव श्री डीएन मोदगिल, जिला प्रधान श्री राजेश थापा, महासचिव श्री विकास मोदगिल, कोषाध्यक्ष श्री रमेश गाबा, वरिष्ठ उप-प्रधान श्री शैली एल्बर्ट, संयुक्त सचिव श्री सुमित महेंद्रू, स्पोर्ट्स विंग के कोऑर्डिनेटर श्री इंदरजीत सेठी एवं प्रवक्ता श्री राजीव राणा हिमाचल ने की। इस दौरान इनोसेंट हार्ट स्कूल, लोहारां में वॉलीबॉल का मैच करवाया गया। इसमें बाबा दीप सिंह स्पोर्ट्स क्लब, बस्ती पीरदाद की टीम ने फाइनल मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जालंधर प्रोफेशनल फोटोग्राफर एसोसिएशन की टीम को कड़े संघर्ष के बाद 25-23 से पराजित करते हुए चैंपियन बनने का खिताब प्राप्त किया। वहीं दूसरे स्थान पर जालंधर प्रोफेशनल फोटोग्राफर एसोसिएशन की टीम रही। स्पोर्ट्स मीट का उद्घाटन जालंधर वेस्ट के विधायक श्री सुशील रिंकू ने किया। इस अवसर पर विधायक रिंकू ने कहा कि प्रेस एसोसिएशन ऑफ स्टेट द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन करना बहुत ही बेहतरीन कार्य है, क्योंकि युवा वर्ग को खेलों के साथ जोड़ना समय की जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य युवा वर्ग है और इसलिए युवाओं का मार्गदर्शन करने के लिए ऐसे खेल कार्यक्रम होते रहने चाहिए।
श्री रिंकू ने कहा कि जालंधर के पत्रकार भाईचारे ने अपने व्यस्त शेड्यूल के साथ खेलों का आयोजन करके बेहतरीन कार्य किया है। इस अवसर पर वार्ड नंबर 27 की महिला पार्षद श्रीमती अरुणा अरोड़ा भी विशेष तौर पर पहुंची और उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को नशों से दूर करने के लिए खेलों के साथ जोड़ने के लिए खेल प्रतियोगिताओं का होना बहुत जरुरी है। इसलिए प्रेस एसोसिएशन आफ स्टेट द्वारा किया गया कार्य बहुत ही शानदार है। समापन समारोह के दौरान विधायक श्री परगट सिंह विशेष रूप से उपस्थित हुए और वॉलीबॉल की विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर आप नेता बलकार सिंह, भाजपा जिला देहाती प्रधान अमरजीत सिंह अमरी, फ्रूट मंडी प्रधान इंदरजीत नगरा, बिट्टू शर्मा, सुरिंदर सिंह भापा, यूनाईटिड मीडिया क्लब के प्रधान सुक्रांत सफरी व चेयरमैन सुनील रूद्रा तथा टैक स्कूल के तनिष्क मित्तल व नितिन मित्तल भी शामिल हुए। इस दौरान श्री जगजीत सिंह डोगरा, श्री डीएन मोदगिल, श्री राजेश थापा व श्री विकास मोदगिल ने कहा कि इस स्पोर्ट्स मीट के आयोजन से जो धनराशि इकत्रित हुई है, उसे जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई पर खर्च किया जाएगा। इस मौके पर एसोसिएशन के पंजाब चेयरमैन दर्शन सिंह सोढी, वरिष्ठ उपप्रधान पाल सिंह नौली, दिनेश अरोड़ा, पीओरओ नितिन कोड़ा, आयोजन सचिव करण नारंग, राजिंदर सिंह राज, भूपिंदर सिंह, पीओरओ रमेश भगत,  कार्यालय सचिव सौरभ खन्ना, उपप्रधान गुरप्रीत सिंह पापी, सन्नी भगत, रमेश हैप्पी समेत तमाम पत्रकार मौजूद थे।

पौधारोपण कर दिया पर्यावरण को शुद्ध करने का संदेश

स्पोर्ट्स मीट के आयोजन के दौरान प्रेस एसोसिएशन द्वारा पौधारोपण कर सभी को पर्यावरण को शुद्ध करने का संदेश दिया। विधायक श्री सुशील रिंकू और महिला पार्षद श्रीमती अरूणा अरोड़ा ने पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि पौधारोपण पर्यावरण को शुद्ध करने और समाज सेवा की दिशा में बड़ा कदम है। इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। इससे वातावरण में ऑक्सीजन की वृद्धि होगी।

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button