दीवारों पर सुंदर तस्वीरों से निक्कू पार्क को मिली नई नुहार
ब्रेक डांस स्विंग और क्रिकेट बाऊलिंग मशीन की रविवार से होगी शुरुआत -डिप्टी कमिश्नर कहा, ज़िला प्रशासन निक्कू पार्क की शान बहाली के लिए वचनबद्ध
जालंधर(NIN NEWS): बच्चों की सबसे अधिक मनपसंद मनोरंजक निक्कू पार्क में सुन्दरीकरण और फिर निर्माण के काम का एक और दौर पूरा होने के साथ इस पार्क को दीवारों पर सुंदर तस्वीरों के साथ नया और सुंदर रूप मिला है। इसी तरह लंबे समय से ब्रेक डांस स्विंग और क्रिकेट बाऊलिंग मशीन की यहाँ आने वाले दर्शकों की तरफ से जा रही इन्तज़ार भी ख़त्म होने जा रहा है, क्योंकि ज़िला प्रशासन की तरफ से यह प्रोजैक्ट पूरे कर लिए गए है और इसको आने वाले रविवार से शुरू कर दिया जाएगा।
इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर जालंधर श्री घनश्याम थोरी ने बताया कि अलग -अलग थीम पर अधारित पार्क की दीवारों पर पेंटिंग करवाई गई है, जो कि बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी। उन्होनें कहा कि ब्रेक डांस स्विंग रख -रखाव की कमी कारण बंद पड़ा था ,जबकि क्रिकेट गेंदबाजी मशीन पार्क में नई लगाई गई है। उन्होंने कहा कि यह दोनों अंडर ट्राईल चल रहे है और आने वाले दर्शकों के लिए रविवार को खोल दिए जाएंगे।
ज़िक्रयोग्य है कि ज़िला प्रशासन की तरफ से शहर की इस प्रमुख मनोरंजन पार्क में मनोरंजक गतिविधियों को बढावा देने के लिए निक्कू पार्क को नई नुहार प्रदान करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया था। शहर के बिल्कुल बीच 4.5 एकड़ में बनी हुई इस पार्क की संभाल की कमी और कोविड -19 महामारी कारण लगभग एक साल तक बंद रहने के कारण इसकी हालत ख़राब बनी हुई थी। डिप्टी कमिश्नर ने कुछ महीने पहले पार्क की हालत का जायज़ा लेने उपरांत 12 लाख रुपए की वित्तीय सहायता जारी की थी। डिप्टी कमिश्नर की तरफ से पार्क की शान को फिर बहाल करने की वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा गया कि पार्क के सर्वपक्क्षीय विकास के लिए फंड की कोई कमी नहीं है।
इस सम्बन्धित और जानकारी देते हुए निक्कू पार्क के मैनेजर एस.एस. सिद्धू ने बताया कि पार्क बीच वाले सभी झूले, जिनमें मनोरंजक बस, फव्वहारे, रेल गाड़ी, संगीतमय फव्वहारे, फलड्ड लाईटों और शामिल है हाल ही में चालू किये गए है। उन्होनें बताया कि अब ब्रेक डांस स्विंग और क्रिकेट गेंदबाजी मशीन की सुविधा भी बच्चों के लिए तैयार है।