आगामी समागम से पहले यूनाइटेड मीडिया क्लब की अहम बैठक होटल सेखों ग्रैंड में हुई आयोजित।
पत्रकार जितेंद्र पम्मी एवं दविंदर चीमा को सलाहकार एवं सुमित दुग्गल को जॉइंट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया
-4 सितंबर 2021 को होटल इंद्रप्रस्थ में होने वाले यूनाइटेड मीडिया क्लब के समागम की तैयारियों के बारे में हुई चर्चा
जालंधर(NIN NEWS): यूनाइटेड मीडिया क्लब जालंधर का पहला वार्षिक समागम 4 सितंबर 2021 को शाम 7:00 बजे होटल इंद्रप्रस्थ में मनाया जा रहा है । इसी संबंध में आज एक अहम मीटिंग यूनाइटेड मीडिया क्लब के प्रधान सुक्रांत सफरी की अध्यक्षता में होटल सेखों ग्रैंड में आयोजित की गई। मीटिंग से पहले कमेटी का विस्तार करते हुए प्रधान सुक्रांत सफरी द्वारा सीनियर पत्रकार पंजाबी जागरण के चीफ रिपोर्टर जितेंद्र पम्मी एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकार दविंदर चीमा को सलाहकार एवं सुमित दुग्गल को ज्वाइंट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया।
मीटिंग के दौरान सभी कमेटी मेंबर्स ने समागम की तैयारियों के लिए अपने अपने विचार रखे। इस दौरान समागम के सफल आयोजन के लिए प्रधान सुक्रांत सफरी एवं चेयरमैन सुनील रुद्रा द्वारा समागम में पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां समझाते हुए सभी कमेटी मेंबर्स की अलग-अलग टीमें बनाई गई।
इस मीटिंग में चेयरमैन सुनील रुद्रा, महासचिव मदन भारद्वाज, सीनियर उपप्रधान टिंकू पंडित के अलावा सचिव कमल किशोर, कैशियर सौरव मेहता, ज्वाइंट सेक्रेटरी गुलशन अरोड़ा, एग्जक्यूटिव मेंबर कुलवंत मठारू, अमित सिंह ठाकुर शैंकी, स्किनिंग कमेटी सदस्य हरदीप सिंह बब्बू , आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी विक्की कंबोज, मनीष तोखी, गौरव बस्सी, महिला विंग चेयरमैन मैडम निशा एवं पीआरओ लवदीप बैंस सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।