पंजाब मीडिया एसोसिएशन द्वारा जालंधर के नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर को फूलों का गुलदस्ता देकर किया गया सम्मानित।
जालंधर(NIN NEWS):आज पंजाब मीडिया एसोसिएशन की टीम द्वारा जालंधर के नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर डॉ सुखचैन सिंह गिल आईपीएस को गुलदस्ता देकर किया सम्मानित।
इस अवसर पर नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर डॉ सुखचैन सिंह गिल ने पंजाब मीडिया एसोसिएशन के पत्रकारों से कहा कि जालंधर पुलिस हमेशा पत्रकारों व समाज की भलाई के लिए हर समय खड़ी है। इतना ही नहीं पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अगर किसी पत्रकार को भविष्य में कोई दिक्कत होती है तो है पत्रकारों की समस्या का पहल के आधार पर समाधान करेंगे।
इस मौके पर पंजाब मीडिया एसोसिएशन के चेयरमैन राजीव धामी, विक्रम भंडारी(जनरल सेक्रेटरी, पंजाब), पत्रकार राजिंदर कुमार(सेक्रेटरी पंजाब),वरिष्ठ पत्रकार बाबा गुरमीत सिंह,पत्रकार रोहित अरोड़ा,पत्रकार विकी सूरी,पत्रकार योगेश कत्याल,पत्रकार राहुल,पत्रकार राहुल धीर,पत्रकार देवराज,पत्रकार विनोद कुमार, पत्रकार रवि कुमार,पत्रकार गौरव गोयल, पत्रकार अमरजीत सिंह लावला,पत्रकार इंद्रजीत सिंह लावला,महिला पत्रकार नव प्रिया, पत्रकार करणवीर सिंह पत्रकार मोहनलाल रिंकू, पत्रकार वीरेंद्र शर्मा,पत्रकार ललित कुमार(बब्बू) पत्रकार सुनील वर्मा के साथ अन्य मौजूद रहे।