अंतरराष्ट्रीयई-पेपरराष्ट्रीय
बाबा जनक राज मंदिर वार्ड नंबर 73 की गलियों का निर्माण कार्य किया गया शुरू ।
जालन्धर(रवि कुमार NIN NEWS): वार्ड न 73 के पार्षद पति अमित सिंह संधा ने गलियों के काम सुरजीत लाल घारी व ओम प्रकाश भगत से शुरू करवर्या । आने वाले दिनो में अमर नगर मिठू बस्ती की कुछ गलियां तथा कच्चा कोट का काम भी शुरू होगा। इस मौके पर मंडल प्रधान सौरव सेठ मोहिंदर खोसला व इलके के लोक भी मौजुद रहे ।
कच्चा कोट से सट्टी कॉलोनी बैकसाइड बाबा जनक राज मंदिर वार्ड नंबर 73 की गलियों का निर्माण कार्य भी शुरू हुआ । वार्ड न 73 के पार्षद पति अमित सिंह संधा ने बताया के ओल्ड ग्रीन एवेन्यू बूटी एन्क्लेव व अमर नगर की कुछ गलियों का निर्माण कार्य भी चल रहा है ।