धड़ाधड़ हो रहे कॉरिडोर पर कब्जे।
जालंधर(NIN NEWS): वैसे तो जालंधर शहर स्मार्ट सिटी की श्रेणी में आ चुका है परंतु इसी स्मार्ट सिटी के सपने को श्री गुरु रविदास मार्केट के दुकानदार दार कर रहे दरकिनार।
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा बनाई गई श्री गुरु रविदास मार्केट में लोगों के पैदल चलने के लिए कॉरिडोर बनाए गए है, जो कि आम जनता की सुविधा के लिए बनाए गए थे, परंतु आज का मंजर श्री गुरु रविदास मार्केट का ऐसा है कि मार्केट में मौजूद दुकानदार सभी नियमों को ताक पर रखकर मार्केट में आम जनता के लिए बने कॉरिडोर पर अवैध रूप से कब्जा कर शटर लगाकर अवैध दुकानों का निर्माण कर रहे है।
तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि कुछ एक दुकानों को छोड़कर पूरी मार्केट में लोगों के पैदल चलने के लिए जो विभाग द्वारा कॉरिडोर बनाए गए थे वह ज्यों के त्यों है परंतु कुछ दुकानदार बिल्डिंग बायलॉज या यूं कहें के बिल्डिंग के नियमों को ताक पर रखकर इन कॉरिडोरो पर कब्जा कर दुकानें बना रहे हैं।
इसकी शिकायत इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन वाह स्थानीय निकाय मंत्री को कर दी गई है अब देखना यह होगा कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट कॉरीडोर ओ पर हो रहे अवैध कब्जों को कितने दिनों में छुड़वा पाता है या दुकानदार यू ही कॉरिडोर पर कब्जा करते रहेंगे। क्या इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट तमाशा देखते रहेगा।