पंजाब में लगातार आतंकवादी पकड़े जाना और उनसे भारी मात्रा में हथियार मिलना, हिन्दू नेताओं के लिए खतरे की घंटी
अखिल भारतीय शिवसेना तांगड़ी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील तांगड़ी को दी जाये Z+ सिक्योरिटी: विनय कपूर।
जालंधर :- आज अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी (तांगड़ी) के पंजाब प्रमुख विनय कपूर ने अपने कार्यालय से एक प्रेसनोट जारी किया ।जिसमें उन्होंने कहा की पंजाब के अलग अलग जिलों में आये दिन आतंकवादी भारी असले और बारूद के साथ पकड़े जा रहे है और उनका निशाना सिर्फ और सिर्फ हिन्दू नेताओं को मारना और पंजाब का माहोल खराब करना है लेकिन प्रशासन हिन्दू नेताओं की सुरक्षा यक़ीनी बनाने की बजाए उनमे कटौती कर रहा है |कपूर ने कहा की कल लुडीआना में भी एक व्यक्ति पकड़ा गया है जो आतंकवादी गुरपन्वंत सिंह पंन्नू के लिए काम कर्ता था और पन्नू का एक ही मकसद है पंजाब का माहोल खराब करना।
वही उन्होंने कहा की पंजाब में 1980 में अखिल भारतीय शिवसेना का गठन अमर शहीद स्वर्गीय जगदीश तांगड़ी ने किया था और धर्म रक्षा और प्रचार के लिए पार्टी बनाई थी सरकार की तरफ से उनपर 3 बार (NSA) भी लगाई गयी और कई बार उन्होंने हिन्दू धर्म की रक्षा की खातिर जैले भी काटी और उस समय वो आतंकवाद के पुरे निशाने पर थे अब उनके जाने के बाद पार्टी उनके बेटे सुनील तांगड़ी जी चला रहे है लेकिन प्रशासन कुम्भकरण की नींद सोया है और उनकी सुरक्षा में कटौती करदी इसलिए हमारी सरकार से मांग है की अखिल भारतीय शिवसेना के राष्ट्रीय प्रधान सुनील तांगड़ी जी को Z+ सिक्योरिटी दी जाये| और अगर पंजाब के किसी भी हिन्दू नेता को कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी प्रशाशन की होंगी।