शहर के एक बड़े होटल में फायर सेफ्टी है ही नहीं।
आर.टी.आई. और कंप्लेंट में हुआ खुलासा।
जालंधर (NIN NEWS):एकता प्रेस एसोसिएशन के चेयरमैन सुमित बांगड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने शहर के कई बड़े होटलों में पुख्ता फायर सेफ्टी सिस्टम नहीं है, इस बारे सुमित बंगाल के तरफ से नगर निगम से जानकारी मांगी गई थी पर जब इसका जवाब आया तो उन्हें हैरानी हुई कि लाखों की लागत से बने गोल्डन व्यू होटल में फायर सेफ्टी सिस्टम है ही नहीं । सुमित बांगड़ ने एक कंप्लेंट के जरिए होटल गोल्डन व्यू के बारे में जानकारी मांगी थी । और आरटीआई के जरिए उस होटल के फायर सुरक्षा सर्टीफिकेट की कॉपी मांगी थीं लेकिन उस होटल के पास कुछ नहीं निकला ।
सुमित बांगड़ के अनुसार इससे सीधे रूप से यह स्वाल भी खड़ा होता है कि अगर होटलों ने फायर सेफ्टी सर्टीफिकेट नहीं लिए तो कैसे उस बिल्डिग का नक्शा पास किया गया । सुमित बांगड़ ने कहा कि यह सब काम निगम व फायर विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से ही हो रहा है ।
एकता प्रेस एसोसिएशन के चेयरमैन सुमित बांगड़ ने यह भी बताया की अब वह ऊपर से कंप्लेंट कर इस होटल पर बनती कार्रवाई जरूर करवाएंगे।