नेता गिरी की आड़ में हुक्के में पड़ने वाले नशीले फ्लेवरो का गोरखधंधा जोरों पर चल रहा।

हाए इस चन्द्रे फ्लेवर ने मेरे पूत नु निगल लिया।
जालंधर(NIN NEWS): हाए इस चन्द्रे फ्लेवर ने मेरे पूत नु निगल लिया।शहिर मे हुक्के में पड़ने वाले नशीले फ्लेवरो के गोरखधंधा का रैकेट पूरी तरह से अपना मकड़ जाल फैलता जा रहा है।नशीले फ्लेवरो की स्मगलिंग करने वाले कुछ लोग कथिक नेता भी बने हुए है।जिनको पुलिस भी हाथ नही डाल रही एक पीडत महिला ने अपना नाम शापने की शर्त में बताया कि इस चन्द्रे नशीले फ्लेवर ने मेरे नोजवान बेटे को इस नशीले फ्लेवर बेचने वालों ने अपने मकड़ जाल ने फसाकर हमारे घर को बर्बाद कर दिया।शहर की बस्तियों में हुक्के में पड़ने वाले नशीले फ्लेवरो का कारोबार एक कथिक नेता कर रहा है।जिसकी जानकारी पुलिस के पास भी है इस नेता के आस पड़ोस के लोग इससे परेशान है।यह नेता खुद को एक पार्टी का अध्यक्ष बताता है औऱ उसकी आड़ में नशीले फ्लेवरो की तस्करी कर रहा है।
हुक्के में पड़ने वाले नशीले फ्लेवरो के खिलाफ कई समाज सेवी संगठनों ने पुलिस कमिश्नर को नशीले फ्लेवर बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शिकायत भी दी हुई है।हुक्के में पड़ने वाले नशीले फ्लेवरो का धंधा करने वाले ने अब धंधा करने का नया फार्मूला इस्तेमाल किया हुआ है उसने एक राजनीतिक पार्टी से अध्यक्ष पद का नियुक्ति पत्र ले लिया है।उस पार्टी की धमकी अब यह आस पड़ोस के लोगो को भी देता है।पुलिस और खुफिया विभाग इस नेता के ऊपर कड़ी निगाह बनाकर रखे हुए है।

कभी भी यह नेता नशीले पदार्थो के साथ पुलिस के स्कंजे में आ सकता है।शहिर में पुलिस ने हुक्का बार के खिलाफ बड़े स्तर पर अब मुहिम छेड़ी हुई है जिसके तहत थाना 7 के प्रभारी ने हुक्के में पड़ने वाले नशीले पदार्थो के साथ 5 लोगो को ग्रिफ्तार किया है जिनमे से 2 लोग बस्ती इलाके के है।अब पुलिस बड़े रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए पूरा ज़ोर लगा रही है।