जालंधर में लीड बैंक -यूको बैंक ने करवाया क्रेडिट आऊटरीच प्रोग्राम
अलग -अलग कर्ज़ योजनाओं के अंतर्गत 19.68 करोड़ रुपए के मंज़ूरी पत्र ग्राहकों को दिए।
जालंधर(NIN NEWS): लीड बैंक -यूको बैंक की तरफ से देश भक्त हाल में क्रेडिट आऊटरीच प्रोगराम करवाया गया, जिसका उद्घाटन सहायक कमिश्नर जालंधर श्री हरदीप सिंह ने मुख्य मेहमान ने किया।इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, जालंधर श्री जे भूषण ने बताया कि इस प्रोग्राम दौरान जहाँ अलग -अलग कर्ज़ योजनाओं के अंतर्गत 19.68 करोड़ रुपए के मंज़ूरी पत्र ग्राहकों को बाँटे गए ,वहीं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत मौके पर 37 रजिस्ट्रेशन भी की गई।
उन्होंने बताया कि समागम में ज़िले के सभी बैंकों ने अलग -अलग कर्ज़ योजनाओं और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के साथ सम्बन्धित कैनोपी लगा कर और बैनर प्रदर्शित करके पूरे उत्साह से भाग लिया गया।उन्होंने आगे बताया कि रिटेल एडवांस, पीएम -किसान और अन्य कृषि उत्पाद और एम.एस.एम.ई. एडवांस, सामाजिक सुरक्षा योजना, वित्तीय साक्षरता और डिजिटल उत्पादों का प्रचार प्रोगराम के मुख्य केंद्र रहे।
मेहमानों की तरफ से अलग -अलग कर्ज़ योजनाओं के अंतर्गत मंज़ूरी पत्र ग्राहकों को सौंपे गए। प्रोगराम में जहाँ श्रीमती जसविन्दर कुमारी, डिप्टी ज़ोनल हैड यूको बैंक, श्री प्रदीप कुमार रीजनल हैड स्टेट बैंक आफ इंडिया, श्री करतार चंद, रीजनल हैड केनरा बैंक, श्री एच एस संधू, रीजनल हैड यूनियन बैंक आफ इंडिया, श्री मनोज कुमार सक्सेना, रीजनल हैड सैंट्रल बैंक आफ इंडिया, श्री राजेश मल्होत्रा रीजनल हैड पंजाब और सिंध बैंक, श्री राजीव अग्रवाल रीजनल हैड केनरा बैंक, श्री राजे भास्कर रीजनल हैड बैंक आफ बड़ोदा, श्री भूषण शर्मा रीजनल हैड पंजाब नैशनल बैंक ने पहुँच की ,वहीं बड़ी संख्या में ग्राहकों ने भी हिस्सा लिया।यह प्रोगराम प्रत्येक प्रतिभागी के लिए बहुत उपयोगी रहा।