मोहिंदर भगत के चुनाव प्रचार व लोकप्रियता की आंधी उनकी जीत की और संकेत करने लगी।
जालन्धर(NIN NEWS):कोट मोहल्ला बस्ती शेख में मंडल अध्यक्ष दविंदर भारद्वाज की अगुवाई में बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें जालंधर वैस्ट से प्रत्यशी मोहिंदर भगत को भारी जनसमूह का साथ भी मिल रहा है। जहां देखते ही देखते भीड़ ने जलसे का रूप ले लिया। मोहिंदर भगत के चुनाव प्रचार व् लोकप्रियता की आंधी उनकी जीत की और संकेत करने लगी है।
हल्के के लगभग हर वार्ड में भगत के चुनाव प्रचार को मिल रहे जनसमर्थन ने विरोधिओं की नींद उड़ा दी है। इलाका वासिओ ने कहा कांग्रेस के 5 साल के कार्यकाल के समय बहुत दुखी होकर 5 साल बिताए है इसलिए अब जालंधर वैस्ट से मोहिंदर भगत को वोट देकर उन्हें विधायक बनाएगें। इस अवसर पर नवीन सोनी,सोनू चौहान,सुभाष कपूर,बॉबी प्रभाकर,गौरव जोशी,वंदना प्रभाकर,लक्की कपूर,लाडी, अजय बारना, राज कुमार भगत,ओम प्रकाश भगत उपस्थित थे।