वार्ड न 40 के पार्षद की मुश्किलें बड़ी मोहल्ला निवासिओ ने विधायक शीतल अंगुराल को दिया मांगपत्र
जालंधर(NIN NEWS): आज जालंधर वेस्ट के वार्ड न 40 के न्यू देओल नगर में उस समय हंगामा हुआ जब विधायक शीतल अंगुराल वार्ड की सड़को का उद्घाटन करने पहुँचे और जनता इलाका पार्षद वीरेश मिंटू के खिलाफ बोलने लगे लोगो ने बताया की बनी सडके तुड़वाना सिर्फ लोगो को परेशान करना है जो पार्षद कर रहे है आज ज़ब सारा इलाका पार्षद के खिलाफ हुआ तो उन्होंने अपनी गलतियां छुपाने के लिए विधायक का सहारा लेते हुए उन्हें बुला लिया और उनसे उद्घाटन कराने लगा।
लेकिन इलाका निवासिओ ने वही पर विधायक शीतल अंगुराल को अपना मांग पत्र सौपा और सारी जानकारी दी कैसे पार्षद की मिलीभगत से ठेकेदार सरकार को चुना लगा रहे है और जनता को परेशान कर रहे है। विधायक शीतल अंगुराल ने पूरा आश्वासन दिया की बहुत जल्द इस पर कार्यवाही की जाएगी।
इस मोके वहा विनय कपूर, रशपाल जखु, राजेश भगत सोनू, खरेती लाल, मुकेश भगत मजूद थे।