पठानकोट(NIN NEWS):पंजाब कॉलोनाइजर्स एंड प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन चेयरमैन शाम महाजन एवं प्रधान परमजीत सिंह पंजा के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर वाल्मीकि चौक से शहर में रोष मार्च निकाला। इस रोष मार्च में भारी संख्या में कॉलोनाइजर, प्रॉपर्टी डीलर, वसीका नवीस व इस कारोबार के साथ संबंधित लोगों ने भाग लिया।
वाल्मीकि चौक से शुरू हुआ रोष मार्च गांधी चौक, पोस्ट आफिस चौक, गाडी अहाता चौक, डलहौजी रोड, लाइटों वाला चौक से होते हुए पुन वाल्मीकि चौक में संपन्न हुआ। एसोसिएशन के चेयरमैन शाम महाजन व प्रधान परमजीत सिंह पंजा ने संयुक्त रुप में कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से एनओसी के नाम पर पूरे पंजाब में प्लाटों की रजिस्ट्री बंद कर दी गई है जो गलत है।
इसके साथ उनके कारोबार पर तो प्रभाव पड़ा ही है। साथ ही इस कारोबार के साथ जुड़ेे अन्य लोगों की रोजी-रोटी छिन गई है। प्रापर्टी के कारोबारियों पर पर्चे किए जा रहे हैं जिसे लेकर कालोनाइजर्स और प्रापर्टी डीलरों में भारी रोष है। पिछले 3 महीनों से पूरे पंजाब में प्रापर्टी का कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। इसके कारण रेवेन्यू विभाग को भी रोजाना करोडों रुपये के रेवेन्यू का नुक्सान झेलना पड़ रहा है फिर भी सरकार इस तरफ कोई गंभीरता नहीं दिखा रही।
इस मौके पर चेयरमैन शाम महाजन, प्रधान परमजीत सिंह पंजा, आशीष महाजन, नरेंद्र लाला, राकेश कुमार, विनोद कुमार, किरणदीप सिंह, राजीव कुमार, सुरेंद्र सैनी, सुशील गुप्ता, विक्की रामपाल, विकास, अरुण कुमार, विजय कुमार, एडवोकेट अशोक कुमार, धीरज नंदा, अखिल महाजन, विक्की शर्मा, विनोद कुमार, अमित, राहुल आदि उपस्थित थे।