अवैध ट्रेवल एजेंटों के छुड़ा चुके हैं पसीने, अवैध कॉलोनियों पर भी कसा है कड़ा शिकंजा।

बेहतर सेवाओं के लिए सांझा मीडिया मंच ने स्मृति चिन्ह देकर एडीसी मेजर अमित सरीन को सराया।
जालन्धर(NIN NEWS): पंजाब सरकार की ओर से बतौर एडीसी की सेवाएं निभा रहे मेजर अमित सरीन उच्च स्तर पर चल रहे अवैध ट्रेवल एजेंटों के केवल कुछ माह में ही पसीने छुड़ा दिए हैं। नतीजतन कुछ माह के भीतर ही जिलाधीश के पास अवैध ट्रैवल एजेंट अब ट्रैवल एजेंट का लाइसेंस लेते दिख रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शहर में अवैध कॉलोनियों पर भी अपना कड़ा शिकंजा कसते हुए उन्होंने अनाधिकृत कॉलोनियों के मालिकों को सरकार द्वारा तय मापदंडों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। लोभी एवं मुनाफाखोरी लोगों के खिलाफ अपना कड़ा रूप दिखाते हुए अभी तक वह अपने कड़ी कार्रवाई की बदौलत लोगों की पहली पसंद बन चुके हैं।

एडीसी मेजर अमित सरीन की सबसे प्रशंसनीय बात यह है कि वह हर काम के लिए जनता को पहल देते हैं। यही नहीं वह जनता के बीच में जाकर लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हैं और उन्हें हल करते हैं। एडीसी मेजर अमित सरीन की ओर से जिले में की जा रही बेहतर सेवाओं को देखते हुए शुक्रवार को सांझा मीडिया मंच द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

उधर एडीसी मेजर अमित सरीन ने कहा कि शहर में अभी भी गुप्त रूप से अवैध गोरखधंधे चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया तक लोग किसी न किसी तरह ऐसे गोरखधंधा की खबर पहुंचा देते हैं अगर मीडिया का उन्हें साथ मिले तो वह महानगर में चल रहे अवैध गोरखधंधे को रोक सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में मीडिया को चौथा स्तंभ करार दिया गया है ऐसे में मीडिया भी अगर अपना फर्ज बखूबी से निभाएं तो महानगर तो क्या देश में दलाली भ्रष्टाचारी को खत्म किया जा सकता है।

इस मौके पर प्रेस एसोसिएशन ऑफ स्टेट के प्रधान राजेश थापा, उप प्रधान शैली अल्बर्ट, जनरल सैक्टरी विकास मोदगिल, सीनियर उप प्रधान मेयर मालिक, कैशियर रमेश गाबा, बिट्टू ओबराय, पंजाब मीडिया एसोसिएशन के चेयरमैन राजीव धामी, वाइस चेयरमैन रोहित अरोड़ा, पंजाब सेक्रेटरी ललित बाबू, जनरल सेक्रेटरी विक्रम भंडारी, सहायक जनरल सेक्रेटरी गुरमीत सिंह, सीनियर लीगल एडवाइजर रवि विनायक, सहायक कोषाध्यक्ष प्रदीप गांधी, पीएमए एससी विंग के चेयरमैन विशाल मट्टू, दीपक गाबा सीनियर वाईस प्रधान पीएमए, दीपक सैनी, गगन मालिक, विनोद कुमार, ऑल इंडिया पत्रकार एसोसिएशन से पंजाब प्रधान संजीव गुप्ता, गोरी केतन के साथ अन्य मौजूद थे।