युवा कांग्रेस की ओर से नशे और आप सरकार की नीतियों के खिलाफ निकाली रैली:- शिव कुमार सन्नी
अमृतसर:(ब्यूरो): युवा कांग्रेस की ओर से युवा प्रधान शिव कुमार सन्नी की अगुवाई में नशे और आप सरकार की नीतियों के खिलाफ रणजीत एवेन्यू से लेकर शाहिदा साहिब तक सैकड़ो युवाओं के साथ रैली निकाली और जहां युवा प्रधान शिव कुमार सन्नी ने कहा पंजाब में जब से आप सरकार आई है।
तब से पंजाब में लगातार नशा बढ़ता जा रहा है और युवा नशे की ओर धकेला जा रहे हैं और नशे का सेवन कर अपनी जान गवा रहे हैं लेकिन जब आप सरकार बनी थी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान जी ने पंजाबी वीडियो से वादा किया था कि पंजाब को नशा मुक्त किया जाएगा लेकिन जब से भगवंत मान सरकार बनी है तब से पंजाब में नशा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है और पंजाब में लगातार गैंगस्टरवाद भी बढ़ता जा रहा है और पंजाब में लगातार गोलियां चल रही है।
पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति भी भगवंत मान सरकार में बिल्कुल फेल हो चुकी है इसके उपलक्ष्य में युवा कांग्रेस की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए नशे के खिलाफ और भगवंत मान सरकार के खिलाफ सैकड़ो युवाओं ने रैली निकाली और लोगों को संदेश दिया! इस मौके राजनीतिक और धार्मिक संगठन साथ रहे जहां पर गुरजीत सिंह औजला , अश्वनी पप्पू , इंद्रवीर सिंह , बुलारिया , सौरभ मदन मिट्ठू राजनीतिक व धार्मिक मौजूद थे और इस मौके रघु , सिमर कब्बड्डी, सनी प्रधान , अर्जुन गिल, इशू इस्लामाबाद , रॉकी वेरका, अमन शर्मा , अनिल , सेंटी , अमित , काला, मन्ना , हासू कमल , हनी मामू , रवि आदि थे