पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया ने न्यू जवाहर नगर में (बैंक कॉलोनी) भाजपा जालंधर बुद्धिजीवी परकोष्ठ के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का किया नेतृत्व।

जालंधर (NIN NEWS) :भा जा पा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। ये बैठक बुद्धिजीवी प्रोकोष के अध्यक्ष एडवोकेट नवजोत सिंह की अध्यक्षता में मानव खुराना के निवास स्थान पर हुई।
इस बैठक पूर्व विधायक वे पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।मनोरंजन कालिया ने लोगों से उनके विचार सुने और आ रही समस्याओं के बारे चरचा की इस बैठकों में लोगों से भाजपा मेनिफेस्टो तैयार करने के लिये लोगों से उनके विचार भी लिये गये। इस मीटिंग के दौरान पूर्व पार्षद एडवोकेट सरदार दर्शन सिंह और चामुंडा देवी मंदिर के प्रधान तरसेम सहगल और मीटिंग में भाजपा पजांब प्रवक्ता दीवान अमित अरोड़ा भी उपस्थित रहे ।
इस मीटिंग के दौरान क्षेत्र के लोगों से विचार-विमर्श किया गया।इस बैठक में गौरव उप्पल, तरसेम सहगल ने अंशुमान योजना और केंद्र सरकार के कामों की प्रशंसा की। साथ ही पंजाब की समस्याओं के बारे में विचार किया ।जिसमें बिजली के दरों का ज्यादा और फ्री में बिजली देना और दूसरे वर्गो पर इस का बूझ डाला जा रहा है।सहगल ने इलाज के समय हॉस्पिटल द्वारा लुट पर कंट्रोल करने के लिये कोई पॉलसी लाने को कहा। इसी दौरान किरण अरोड़ा ने पॉजिटिव एटीट्यूड अपनाने के लिए सभी राजनेताओं को अपील की ।सुधीर शर्मा, सोनू, मनीष जोशी ने सड़कों का मुद्दा उठाया।
सभी मुद्दों को परवीन चोपड़ा एग्जिक्यूटिव मेंबर ने नोट किया ।जिन का सारांश बनाकर मनोरंजन कालिया और जिला अध्यक्ष भाजपा सुशील शर्मा को भेजा जाएगा। प्रकोष्ठ के महामंत्री दिनेश मल्होत्रा और एडवोकेट रोहित बमोत्रा ने बताया बैठकों का सिलसिला एरिया वाइज चलता रहेगा। अंत में तजिंदर पाल सिंह बबलू ने नवजोत सिंह,मानव खुराना ने सब का धन्यवाद किया।

मनोरंजन कालिया ने अपने विचार दिये और कहा मीटिंग में लिये गये विचारों को पार्टी हाईकमान तक पहुंचाएंगे और भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो कि आम जनता के मुद्दों को हल करने के लिए सक्षम है। पंजाब में भी ऐसी पार्टी के नेतृत्व में सरकार बननी चाहिए । जिससे हर वर्ग को बेनिफिट मिल सके। इस मौके पर ,तेजिंदर पाल सिंह बबलू,,परवीन चोपड़ा,संजीव शर्मा,सोनू,संजीव शर्मा बैंक कॉलोनी,विकास वालिया,संजीव कोहली,गौरव उप्पल,गगन उप्पल,नितिन कोहली,सुशील पटवा,सुशील जैनी,मुनीश जोशी,विनोद अरोड़ा,सुदर्शन खुराना,किरण,कविता खुराना,सुरेश महाजन उपस्थित रहे।