अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील तांगडी ने कपिल भारद्वाज को पंजाब चेयरमैन नियुक्त किया।
जालन्धर(NIN NEWS): अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी के मुख्य कार्यालय शिवसेना भवन गुड मंडी लुधियाना में एक विशेष मीटिंग की गई इस मीटिंग की अध्यक्षता पंजाब अध्यक्ष विनय कपूर ने की इस मौके पर विशेष तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील तांगडी जी पहुंचे इस मीटिंग में पंजाब प्रदेश टीम का विस्तार करते हुए श्री सुनील तांगडी जी ने कपिल भारद्वाज को अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी में शामिल करते हुए उन्हें पंजाब चेयरमैन नियुक्त किया गया।
इस मौके पर कपिल भारद्वाज ने अपनी नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जो जिम्मेवारी मुझे सोपी गई है उसे में पूरी मेहनत और लगन से निभाऊगा और अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील तांगडी जी और पंजाब अध्यक्ष विनय कपूर जी का अपनी नियुक्ति पर धन्यवाद करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में पंजाब अध्यक्ष विनय कपूर जी के साथ पंजाब के अलग-अलग जिलों में टीमें गठित की जाएंगी।
कपिल भारद्वाज ने कहा कि आज मुझे इस बात की बहुत खुशी है में उस संगठन सिपाई बना हूं जिसे हिंदू हृदय सम्राट स्वर्गीय श्री जगदीश बागड़ी जी द्वारा बनाया गया है इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील तांगडी जी ने कहा अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी सभी धर्मो का सम्मान करती है इस मौके पर पंजाब अध्यक्ष विनय कपूर ने कहा कि आज सबसे बड़ी लडाई हमारी नशे के खिलाफ है जो पंजाब के नौजवानों अपना शिकार बना रहा है उन्होंने कहा की इस लड़ाई को हम सब को मिलकर लड़ना चाहिए जिससे हमारे देश के नौजवानों बचाया जाए इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील तांगडी, नवनियुक्त पंजाब चेयरमैन कपिल भारद्वाज, वेस्ट अध्यक्ष देव राज गौरी, गुरमेल सिंह मौजूद थे।