चुनावटेक्नोलॉजीबिजनेसमनोरंजन

छत्तीसगढ़ में कोरोना से हुई मौतों का ऑडिट होगा | There will be an audit of deaths due to corona in Chhattisgarh


डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरेाना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और मौतें भी हो रही है। राज्य में अब कोरोना से होने वाली मौतों की ऑडिट होगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में कोरोना पीड़ितों की मौत की संख्या में वृद्धि पर चिंता जताई है। कोरोना से गुरुवार राज्य में 15 लोगों की मृत्यु होने की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव एवं स्वास्थ्य सचिव को प्रत्येक मौत की आडिट कराने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम और संक्रमितों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराये जाने को कहा है। संक्रमित मरीजों की स्वास्थ्यगत स्थिति को देखते हुए हॉस्पिटलाइज करने के भी निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों के स्वास्थ्य की सतत जानकारी लेने की पुख्ता व्यवस्था करने को कहा है।

मुख्यमंत्री ने कोरोना से मौत के मामले में अचानक वृद्धि को देखते हुए सभी कलेक्टरों को इस मामले में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टरों को कोरोना गाइडलाईन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने तथा होम आईसोलेशन वाले मरीजों की स्वास्थ्य की स्थिति पर निगरानी के लिए विशेष टीम लगाए जाने निर्देश दिए गए हैं।

राज्य में गुरुवार केा कोरोना संक्रमित 5649 मरीज सामने आए। वहीं राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 31736 हो गई है। पोजिविटी दर 10.78 प्रतिषत है। बढे संक्रमण केा लेकर सरकार चिंतित है।

 

 (आईएएनएस)

Source link

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button