चुनावटेक्नोलॉजीबिजनेसमनोरंजन

वित्त मंत्री ने पेश किया आम बजट, तीन साल में दौड़ेगी 400 नई वंदे भारत ट्रेन | Finance Minister presented the general budget, 400 new Vande Bharat trains will run in three years


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सदन में आम बजट पेश कर दिया है। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने बजट को अगले 25 साल का ब्लूप्रिंट बताया। वित्त मंत्री ने बजट में अगले तीन साल में देश में  400 नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेनें चलाए जाने को कहा, वित्त मंत्री ने आगामी 3 वर्षों में शक्ति कार्गो टर्मिनल और नए तरीकों से मेट्रो सिस्टम विकसित करने को कहा।  मेट्रो सिस्टम के निर्माण के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल करने कहा। 

वित्त वर्ष 2022-23 का आम व रेलवे बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम गतिशक्ति मास्टर प्लान का एलान किया। मंत्री ने कहा अगले तीन सालों में 400 वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएगी और रेलवे 100 गति शक्ति कार्गो टर्मिनल का निर्माण करेगा। जिससे माल परिवहन में और तेजी आएगी। आपको बता दें रेलमित्र एप के जरिए ये दावा किया जाता रहा है कि वंदे भारत ट्रेन इस समय देश की सबसे फास्ट यात्री ट्रेन है। जिसकी मैक्सिमम स्पीड़  180 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी और दिल्ली से कटरा के बीच चलती है। वंदे भारत ट्रेनों से बेहतर सुविधाओं के साथ सफर करना  और आसान होगा। वित्त मंत्री ने कहा हमारी सरकार किसानों के लिए एक स्टेशन, एक उत्पाद योजना शुरू करेगी, जिससे  रेलवे  परिवहन का ढांचा विकसित हो जाएगा। इससे देश के विकास को गति मिलेगी और  स्थानीय उत्पादों की आपूर्ति बढ़ने में मदद ।

 

 

Source link

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button